ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत प्लानिया के अंतर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर बंगोरा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. सृष्टि ठाकुर व स्वास्थ्य विभाग की टीम के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिविर में आए लोगों की बीपी, शुगर जांच की गई और विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।

शिविर की जानकारी देते हुए सुपरवाइजर लीलादत्त गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर विश्व हेपेटाइटिस दिवस भी मनाया गया। नागरिकों को हेपेटाइटिस की रोकथाम, जांच और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को जीवनशैली में सुधार, नियमित जांच और वैक्सीनेशन की अहमियत भी समझाई गई।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुपरवाइजर लीलादत गर्ग, एस.टी.एस. हेमंत गुप्ता, सीएचओ ज्योति चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने योगदान दिया। यह संपूर्ण शिविर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।




