अरुण ठाकुर के मार्गदर्शन में हुआ पौधरोपण, हर वर्ष की तरह इस बार भी दिखा पर्यावरण के प्रति समर्पण
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत खनलग में स्थित मां काली मंदिर परिसर और उसके आसपास शिवा स्टोन क्रेशर खनलग के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधरोपण किया गया।

क्रशर के कार्यालय प्रभारी विजय चौहान ने बताया कि इस अभियान में गुलबेरिया, चढ़ीनू, शहतूत, जामुन, बेहड़ा, कचनार, दरैक और आंवला जैसे औषधीय एवं छायादार पौधे रोपे गए।

इस पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व क्रशर के मुंशी कर्मचंद वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि संस्था पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव समर्पित रही है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 151 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कर्मचंद वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम क्रशर के मालिक अरुण ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जो हर वर्ष पौधरोपण को बढ़ावा देते हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।

हालांकि इस बार वे कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनकी प्रेरणा और समर्थन से ही यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी सहभागिता दिखाई और शिवा स्टोन क्रशर की इस पहल की सराहना की।







