*सेल्फ एजुकेट फॉर वोलंटीयरिज्म अवेयरनेस (SEVA) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी आर्थिक सहायता।।*
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए सामाजिक संगठन लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में नेरवा (जिला शिमला) स्थित पंजीकृत संस्था सेल्फ एजुकेट फॉर वोलंटीयरिज्म अवेयरनेस (SEVA) ने कुल्लू के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 5100 रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी है।

यह राहत राशि तहसीलदार नेरवा कुश कुमार के माध्यम से प्रेषित की गई। संस्था के अध्यक्ष सुमन, कोषाध्यक्ष समीर हुसैन और सचिव बिनाक्षी की अगुवाई में भेजी गई यह सहायता राशि आपदा प्रभावितों को आंशिक राहत देने का एक प्रयास है।

संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन, भारी बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। यह योगदान भले ही छोटा हो, लेकिन इससे पीड़ितों तक सहानुभूति और सहयोग का संदेश जरूर पहुंचेगा।

सेवा (SEVA) संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव योगदान दें, जिससे संकट की इस घड़ी में प्रभावितों को जल्द राहत मिल सके।


