ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – पीएमश्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की विज्ञान संकाय की दो छात्राएं आज शैक्षिक अवलोकन यात्रा पर दिल्ली, चंडीगढ़ और आगरा के लिए रवाना हुई।

विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य निर्मल राज गौड़ ने बताया कि जमा दो की छात्रा इशिता गुप्ता और जमा एक की छात्रा खुशी शर्मा इस शैक्षिक यात्रा में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा राज्य समग्र शिक्षा अभियान, शिमला द्वारा प्रायोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को नई शैक्षिक दृष्टि और अनुभव प्रदान करना है।

प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने दोनों छात्राओं को इस ज्ञानवर्धक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।



