ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत शहरोल में महाराणा प्रताप समिति के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा चड़ीनू, बांस, बेहड़ा आदि प्रजातियों के लगभग 150 पौधे लगाए गए।
समिति के सदस्य पंकज कौण्डिन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
समिति के प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में सहायक नहीं होते, बल्कि यह हमारे जीवन और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित व स्वच्छ भविष्य की नींव रखते हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के प्रधान विनोद ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य मृदुल, भव्य, मानस, तेजस, पंकज, विशाल, नरेश, मनन, ऐश्मित, हरिसिंह, जितेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।





