ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत घनागुघाट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में घनागुघाट विद्यालय के 80 से अधिक छात्रों को ट्रॉफियाँ देकर सम्मानित किया गया।

ये छात्र हाल ही में आयोजित घनागुघाट मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुने गए थे। समारोह में पंचायत प्रधान मधुबाला, उपप्रधान प्रवीण कुमार व सदस्यों ने छात्रों को सम्मानित किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य अजय शर्मा, प्रवक्ता सुनीता ठाकुर और पुष्पेन्द्र कौशिक को छात्रों को मंच के लिए तैयार करने व मार्गदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
बबीता शर्मा, भावना चंदेल, सोमा देवी व पवन कुमार को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। पंचायत ने विद्यालय के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही।







