ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार विकास सभा की एक विशेष बैठक शुक्रवार को तालाब स्टेडियम स्थित पैनशर हाउस में आयोजित की गई। बैठक में सभा की कार्यकारिणी और सदस्यों ने सर्वसम्मति से धनीराम तनवर को पुनः विकास सभा का प्रधान चुना। धनीराम तनवर इससे पूर्व भी लगभग 14 वर्षों तक इस पद पर रह चुके हैं। कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने यह पद छोड़ दिया था, लेकिन अब स्वस्थ होने पर उन्हें पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में भागमल तंवर, गोपाल पंवर, दीप राम ठाकुर, विनोद जोशी, संजय राघव, ओम प्रकाश ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, बाबूराम तंवर, संतराम, धर्म सिंह और जगदीश ठाकुर समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने धनीराम तनवर के सामाजिक कार्यों और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें एकमत से पुनः प्रधान चुना।

सभा की वर्तमान कार्यकारिणी यथावत रखी गई है और गोपाल पंवर को पुनः वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया है। महासचिव संजय राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे से हर तीन माह में नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें क्षेत्र की जनसमस्याओं को चिन्हित कर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 38 वर्षों से पंजीकृत यह सभा क्षेत्र की सामाजिक, विकासात्मक एवं जनहित से जुड़ी समस्याओं को उठाने का कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस मंच से जुड़ें, सदस्यता ग्रहण करें और स्थानीय विकास में सहभागी बनें।



