ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – हिमाचल प्रदेश के मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सरोजिनी दमोदरण फाउंडेशन द्वारा संचालित “विद्याधन छात्रवृत्ति योजना” के तहत राज्य के 10वीं पास छात्र अब उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

फाउंडेशन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह योजना उन छात्रों के लिए है जिन्होंने वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख से कम है। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम योग्यता 80 प्रतिशत या 8.5 सीजीपीए और दिव्यांग छात्रों के लिए 70 प्रतिशत या 7.4 सीजीपीए निर्धारित की गई है।

विद्याधन योजना के तहत चयनित छात्रों को इंटरमीडिएट शिक्षा के दो वर्षों के लिए प्रति वर्ष ₹10,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह योजना वर्ष 1999 से देशभर में संचालित की जा रही है और अब तक 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 63,000 से अधिक छात्र इसका लाभ उठा चुके हैं। वर्तमान में लगभग 13,000 छात्र इस योजना के अंतर्गत पढ़ाई कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में यह योजना वर्ष 2023 में शुरू हुई थी और अब तक 100 से अधिक छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क है और इसे www.vidyadhan.org वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध SDF Vidya App के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए छात्र ईमेल के माध्यम से vidyadhan.himachal@sdfoundationindia.com पर संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर +91-80683-33500 पर कॉल कर सकते हैं।
निदेशालय उच्च शिक्षा, हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश के सभी स्कूलों, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों से आग्रह किया है कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक योग्य छात्रों तक पहुँचाई जाए ताकि वे इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकें।

