ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 22 जुलाई, 2025 को मैसर्ज़ वर्मा ज्वैलर्स, सोलन द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 39 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, परास्नातक, एम.बी.ए. (मार्केटिंग/एच.आर./अकाउंटिंग), बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग व आई.टी. क्षेत्र से संबंधित डिग्री/डिप्लोमा निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. (EEMIS) पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार विभागीय पोर्टल पर कैंडिडेट लॉगइन के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं तथा अपने प्रोफाइल से उपयुक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन करने से पहले रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है। सभी योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक व अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ 22 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इस प्रक्रिया के तहत किसी भी आवेदक को यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01792-227242 पर संपर्क कर सकते हैं।


