ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत कोटली के शाळाघाट क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में बंदरों द्वारा स्कूली बच्चों पर किए गए हमलों में कई बच्चे घायल हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

प्रतीकात्मक छायाचित्र
ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान यशपाल कश्यप ने मीडिया को भेजे ज्ञापन में बताया कि सुबह से लेकर शाम तक बंदरों के झुंड लगातार क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि बच्चे स्कूल जाने से डरने लगे हैं, जबकि बुजुर्ग लोग घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं। व्यापार मंडल शालाघाट के अध्यक्ष भूपेंद्र सागर अन्य व्यवसायियों का कहना है कि शाळाघाट में बंदरो के आतंक के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

प्रधान यशपाल कश्यप ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने और यहां से हटाने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और वे भयमुक्त वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें।




