ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक i20 कार से दो युवकों को 5.15 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 16 जुलाई 2025 को गाय बघाश लिंक रोड के पास की गई, जब आरोपी चिट्टा बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर संदिग्ध कार की तलाशी ली, जिसमें गौरव शर्मा (उम्र 33 वर्ष) व दयाल दत्त (उम्र 40 वर्ष) सवार थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 5.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी गौरव शर्मा पहले भी नशा तस्करी और मारपीट जैसे मामलों में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध कण्डाघाट थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं पुलिस थाना चंडी मंदिर (पंचकूला, हरियाणा) में भी मादक पदार्थ तस्करी के तहत एक मामला पंजीकृत है, जिसमें उसके कब्जे से 13 ग्राम से अधिक चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई थी।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त i20 कार को भी जब्त कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

