कृतिका और गौरव बने मिस व मिस्टर फेयरवेल
पीयूष और कल्पना को मिला मिस एंड मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब ।।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षु छात्रों ने अपने प्रशिक्षकों और सीनियर बैच के विद्यार्थियों को विदाई दी। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में हरि कृष्ण शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, कविता पाठ, शायरी और भाषण शामिल रहे। माहौल पूरी तरह से भावनात्मक और उल्लासपूर्ण रहा। इस अवसर पर कोपा ट्रेड की कृतिका को मिस फेयरवेल और एमएमवी ट्रेड के गौरव को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। वहीं टैली ट्रेड के पीयूष और कोपा ट्रेड की कल्पना को मिस एंड मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब मिला।

संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि संस्थान हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को विद्यार्थियों की सफलता की नींव बताया।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक उत्साह और भावनात्मक विदाई के साथ हुआ।



