सेवा भाव से पहुंचाई गई शिक्षण सामग्री ।।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- संत आसाराम बापू आश्रम ट्रस्ट, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी और राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़गी के विद्यार्थियों को निशुल्क रजिस्टर एवं कॉपियां वितरित की गईं। यह वितरण प्रसाद रूप में किया गया।

इस सेवा कार्य का आयोजन श्री योग वेदांत सेवा समिति, दाड़लाघाट के ऋषि प्रसाद पत्रिका से जुड़े सेवादार चुन्नीलाल बंसल एवं बंसी राम शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही धर्मदत्त कपिला और देवराज शुक्ला (दाड़लाघाट) का भी इस पुनीत कार्य में सहयोग रहा।

विद्यालय के कार्यकारी उप-प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने इस पहल में सहयोग करते हुए सेवा कार्य की सराहना की।

शिक्षकों ने कहा कि आश्रम द्वारा भेजी गई यह शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।






