ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमंडल मुख्यालय स्थित पी.एम. श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और यूथ एंड इको क्लब की छात्राओं को औषधीय महत्व वाले पौधे वितरित किए गए। इनमें आंवला, बेहड़ा, जामुन और बेल जैसे पौधे शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना था। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण के महत्व को जीवन से जोड़ने का प्रयास किया जाता है।इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी हेमलता शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता, हरियाली और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि एक पेड़ को माता के समान मानकर उसकी देखभाल करें और हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दें।





