ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार विकास सभा के सदस्यों ने शहर और आसपास के गांवों में बेसहारा व आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर गहरी चिंता जताई है। सभा के मुख्य सलाहकार एवं पूर्व प्रधान धनीराम तनवर की अगुवाई में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने उपायुक्त सोलन को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कुनिहार क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में आवारा कुत्तों के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं, जो अब लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। इन कुत्तों द्वारा कई बार बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाया गया है, जिससे कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

सभा का कहना है कि जब ये कुत्ते अकेले किसी महिला, बच्चें या बुजुर्ग को देखते हैं तो झुंड बनाकर उन्हें घेर लेते हैं और हमला कर देते हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और आमजन का सड़कों पर आना-जाना भी मुश्किल होता जा रहा है।

धनीराम तनवर सहित सभा के अन्य प्रमुख सदस्य – दीपराम ठाकुर, गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, हेमराज पंवर, विनोद जोशी, बाबूराम तनवर, बलबीर चौधरी, प्रेमराज चौधरी, भागमल तनवर, नागेंद्र ठाकुर, संतराम, देवी राम मेहता, धर्म सिंह, सनी राघव, ओम प्रकाश ठाकुर, हरीराम ठाकुर, जगदीश ठाकुर, अनिल कुमार, राजेश कुमार, बीटू, ललित मोहन सहित सभी ने एक स्वर में मांग उठाई है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

सभा ने सुझाव दिया है कि प्रशासन कुनिहार क्षेत्र के आसपास यदि कोई एनजीओ कार्यरत हो जो ऐसे कुत्तों की देखभाल और पालन-पोषण कर सके, तो उन्हें यह कार्य सौंपा जाए। अन्यथा सरकार को स्वयं इस समस्या का समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।

सभा ने चेताया है कि यदि शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवक और बच्चे अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष आवाज उठाने को बाध्य होंगे। सभा ने प्रशासन से अपील की है कि आम जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस गंभीर समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ताकि लोग निडर होकर अपने कार्यों के लिए बाजार और गांवों में आ-जा सकें।

