ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की के सैंज गांव में किराए पर रह रहे बिहार निवासी शम्भु यादव की गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। घटना ब्लू स्टार स्कूल के पास की है, जहां शिकायतकर्ता ने अपनी दो मोटरसाइकिलें और एक छोटा हाथी सड़क किनारे खड़ा किया था।

शिकायतकर्ता शम्भु यादव, निवासी सिसई, जिला सहरसा (बिहार), वर्तमान में धर्मपाल पुत्र दिला राम के मकान में किराए पर परिवार सहित रह रहा है। उसने बताया कि जब वह और उसका भाई विष्णु सुबह काम पर जाने लगे तो देखा कि दोनों मोटरसाइकिलों की बैटरियां, एक मोटरसाइकिल का अगला टायर और छोटे हाथी की बैटरी गायब थी।

इस संबंध में थाना अर्की में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अर्की संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।



