ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ : उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में आज वन महोत्सव के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द शर्मा ने की।

विद्यालय परिसर में कुल 70 पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्य रूप से बेहड़ा, आंवला, जामुन, शीशम, जंगली अनार (दाडू) और चडीनू के पौधे शामिल रहे। इस अभियान में विद्यालय स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सभी विद्यार्थी तथा वन विभाग से आए वन रक्षक रविंद्र कुमार और वन मित्र हिमानी ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ छात्रों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना रहा। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।




