ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- डॉ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित एनसीसी कैंप का समापन हो गया। 29 जून से शुरू हुए इस 10 दिवसीय शिविर में आईएचपी बटालियन एनसीसी सोलन के कैडेट्स ने भाग लिया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) विद्यालय अर्की के 25 कैडेट्स ने अनुशासन, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और डेल्टा कंपनी को ओवरऑल विजेता बनाया। विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर दुष्यंत भार्गव ने बताया कि ड्रिल प्रतियोगिता में विद्यालय के सौम्य शर्मा ने प्रथम और मुकुल ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फायरिंग में माधव चतुर्वेदी ने पहला स्थान पाया, जबकि मुकुल ठाकुर का प्रदर्शन भी शानदार रहा। बैडमिंटन युगल में अनुराग शर्मा और हर्ष ने स्वर्ण पदक जीता। रिले दौड़ में अनुराग शर्मा की अगुवाई में टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। बास्केटबॉल में स्वरित गुप्ता, कार्तिक ठाकुर, हर्ष और यश भाटिया की टीम विजेता रही।

टैलेंट हंट में सौम्य शर्मा ने कर्नल राजीव थॉमस का चित्र बनाकर प्रथम स्थान व पुनीत गर्ग ने एकल गीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 7 जुलाई को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट कैडेट्स को सम्मानित किया गया। मूक अभिनय प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने शिविर को बहुआयामी विकास का मंच बताया और इसका श्रेय एनसीसी अधिकारी दुष्यंत भार्गव को दिया, जिन्होंने प्रशिक्षण अधिकारी अकादमी, कामठी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।




