ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई जयनगर की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तर से महासचिव धनी राम चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक के दौरान पेंशनधारकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित पेंशनर्स ने सरकार द्वारा एरियर की अदायगी, 13% लंबित महंगाई राहत—जिसमें जुलाई 2023 से 4%, जनवरी 2024 से 4%, जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2% शामिल है—को अब तक न देने पर गहरा रोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त चिकित्सा बिलों की अदायगी और सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाले अन्य लाभों के न मिलने पर भी असंतोष जाहिर किया गया।

बैठक में बाल कृष्ण ठाकुर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), हरदेव महाजन (महासचिव), प्रताप ठाकुर, लच्छी राम, जीत राम, राम लाल, रति राम, श्याम सिंह (कोषाध्यक्ष), दीप राम (जिला उपसचिव) सहित अन्य पेंशनर्स उपस्थित रहे।

पेंशनर्स ने एक स्वर में सरकार से आग्रह किया कि उनकी लंबित मांगों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, अन्यथा उन्हें आंदोलन की राह अपनाने पर विवश होना पड़ेगा।



