ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट में रविवार को हिमाचल डांस चैंपियनशिप के ऑडिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन में सोलो और ग्रुप परफॉर्मेंस का आयोजन कर प्रतिभागियों ने अपनी डांस स्किल्स का प्रदर्शन किया।

ऑडिशन के बाद अब सेमीफाइनल और फाइनल राउंड आयोजित किए जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल राउंड में चयनित प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और विजेताओं को पुरस्कार और सम्मानित किया जाएगा। डांस ऑपन ए ड्रीम अकादमी दाड़लाघाट के कोरियोग्राफर साहिल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को आभार जताया। इस दौरान आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों सहित स्थानीय लोगों ने इसका आनंद लिया।





