दाड़लाघाट में संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, विधायक संजय अवस्थी ने किया शुभारंभ, 105 यूनिट रक्त एकत्र कर IGMC व AIIMS बिलासपुर को सौंपा

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सन्त निरंकारी मिशन की ओर से सन्त निरंकारी चैरिटेबल फॉउन्डेशन के तत्वाधान में रविवार को सन्त निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 105 युनिट रक्त एकत्रित किया गया,जिसे इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के रक्तकोष को सौंप दिया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने किया ।

मुख्य अतिथि का स्वागत ब्रांच दाड़लाघाट के संयोजक विद्यासागर ठाकुर,क्षेत्रीय संचालक भजन सिंह तथा मुखी ब्रांच अर्की ग़रीब दास ने बुके देकर किया। रक्तदाताओं के उत्साह का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बारिश के मौसम के बावजूद रक्तदाता लगभग 9 बजे से ही पंक्तिबध्द होकर अपनी बारी आने का इन्तजार कर रहे थे। हर व्यक्ति इस ताक में था कि पहले मैं रक्तदान करूँ,वास्तव में ये सब सतगुरु माता सुदीक्षा की ही अपार कृपा है कि जहाँ आजकल देखने में मिलता है कि कोई व्यक्ति अपने रिश्तेदारों को भी अपना खून देने में संकोच करता है वहीं सन्त निरंकारी मिशन के अनुयायी स्वेच्छा और निस्वार्थ रूप से मानव मात्र के लिए रक्तदान करते हैं।

मुख्य अतिथि विधायक संजय अवस्थी ने उपस्थित रक्तदाताओं एवं जन समूह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मिशन के जन कल्याणकारी कदमों से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंच रहा है। रक्तदान ही एकमात्र ऐसा साधन है,जिसके द्वारा हम किसी जरुरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा कर पाते है,क्योंकि रक्त न तो धन देकर प्राप्त किया जा सकता है और न ही रक्त के स्थान पर किसी अन्य वस्तु का प्रयोग संभव है,इसलिए रक्तदान के समान कोई अन्य दान नहीं है। संयोजक विद्यासागर ने कहा कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का भी यही सन्देश है कि कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी के कारण शरीर का त्याग न करे तथा मानव का रक्त सड़कों व नालियों में न बहकर मनुष्य की नाडियों में बहे। उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जाग्रति के साथ-साथ रक्तदान,सफाई अभियान,पौधारोपण, स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविरों के आयोजनों, धर्मार्थ औषधालय व अस्पतालों एवं शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करना आदि विभिन्न समाज कल्याण कार्यों द्वारा मानवता की निःस्वार्थ सेवा में कार्यरत है।

इसके साथ ही मिशन के स्वंयसेवक प्राकृतिक आपदा के समय भी मानव मात्र की सेवा के लिए तन मन धन से तत्पर रहकर अग्रणी भूमिका निभाते है। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में दिए गए योगदान के लिए तो भारत सरकार ने सन्त निरंकारी मिशन को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रैंड अम्बेसडर भी घोषित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में सन्त निरंकारी मिशन द्वारा हेल्थ सिटी नामक अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसमे सभी रोगों का उपचार किया जायेगा। इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला से आए डॉक्टर सिद्धार्थ तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर से आये डॉक्टर लीसा व सहयोगीयों ने रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने मिशन के रक्तदाताओं द्वारा दिखाए गए अनूठे उत्साह की भरपूर प्रशंसा करते हुए बताया कि सन्त निरंकारी मिशन भारतवर्ष की सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था के रूप में जानी जाती है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page