ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्की में रविवार को हुए प्राथमिक शिक्षक संघ खंड अर्की के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए योगेश वर्मा और संतोष ठाकुर के बीच एक मजबूत और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। शिक्षकों के उत्साहपूर्ण मतदान में योगेश वर्मा को 72 तथा संतोष ठाकुर को 56 मत प्राप्त हुए। 16 मतों से विजयी रहे योगेश वर्मा को जहां सहयोगियों का समर्थन मिला, वहीं संतोष ठाकुर को भी सराहनीय समर्थन प्राप्त हुआ। चुनाव प्रक्रिया सौहार्द, सहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक बनी।

अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद अन्य सभी पदों पर सर्वसम्मति बनी और वर्ष 2025–2028 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में दुर्गेश विष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनय भार्गव को महासचिव,कुलदीप ठाकुर को वित्त सचिव, घनश्याम को उपाध्यक्ष, मंजू कौशिक को सहसचिव तथा भुवनेश्वर शर्मा को मुख्य संरक्षक चुना गया।


निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी राज्य कार्यकारिणी के महालेखाकार राजेश गुप्ता, अनिल और भजन दास ने पर्यवेक्षक के रूप में की। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न चुनाव के लिए शिक्षकों की सराहना की।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद योगेश वर्मा ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी से रमेश शर्मा तथा जिला कार्यकारिणी से भगतराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।





