ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सामुदायिक भवन अर्की में शांतिकुंज हरिद्वार की स्थानीय इकाई द्वारा एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक देवी रूप शर्मा, तहसील संयोजक राकेश शर्मा, सेवानिवृत्त प्रवक्ता (भौतिक शास्त्र) लायक राम, सुरेंद्र शर्मा, प्रकाश चंद, गोपाल सिंह गुप्ता, ईश्वरदत्त गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

गोष्ठी में श्री देवी रूप शर्मा ने शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित रथ यात्रा और अन्य सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह संस्थान समाज में संस्कार, सेवा और जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्रयासरत है।

तहसील संयोजक एवं सेवानिवृत्त प्रवक्ता राकेश शर्मा ने ‘गायत्री मंत्र’ की महत्ता और उसके मानव शरीर व मस्तिष्क पर पड़ने वाले वैज्ञानिक प्रभावों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से मंत्र जाप और ध्यान से मानसिक शांति, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।

कार्यक्रम के अंत में तहसील संयोजक राकेश शर्मा ने जानकारी दी कि अगली गोष्ठी 16 अगस्त को फिर से सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आध्यात्मिक अभियान को सफल बनाएं।

गोष्ठी का उद्देश्य न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना रहा, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में एक सार्थक पहल भी रहा।

