ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शिक्षा के क्षेत्र में पिछले सात दशकों से अधिक समय से अपनी अमिट छाप छोड़ने वाला डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स 79 वर्ष का हो गया है। समूह के संस्थापक और महान शिक्षाविद् एम.आर. दास की 110वीं जयंती पर डीसीएम से जुड़े विभिन्न स्कूलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

डीसीएम लैंड ऑफ गॉड स्कूल “डीलाग्स” द्वारा इस अवसर पर एक कम्यूनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत अन्नदान मुहिम चलाई गई। स्कूल के प्राचार्य आनन्द दुबे ने बताया कि विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने कंस्ट्रक्शन साइटों पर जाकर जरूरतमंद मजदूरों, मिस्त्रियों और श्रमिकों को भोजन करवाया। यह सेवा कार्यक्रम संस्थापक की समाज सेवा की भावना को समर्पित रहा।

स्कूल परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें डीसीएम ग्रुप के 80वें वर्ष में प्रवेश को लेकर विशेष लोगो का विमोचन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने संस्थापक एम.आर. दास के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

डीसीएम ग्रुप ने अपने 79 वर्षों की यात्रा में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर गुणवत्ता और मूल्यों की मिसाल कायम की है।

