ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भारत में वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत सुपर मास्टर गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन अब “सुपर मास्टर्स क्रिकेट लीग” के पहले संस्करण का आयोजन करने जा रही है। यह प्रतियोगिता 16 से 30 सितंबर, 2025 तक पंजाब के मोहाली स्थित एंडेवर क्रिकेट हब, बानूर में आयोजित की जाएगी।

फेडरेशन के निदेशक-सह-सीईओ विनोद कुमार के नेतृत्व में यह संगठन पहले ही देश के 24 राज्यों में अपनी सक्रिय मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित 7वें राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके अतिरिक्त, फेडरेशन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ताइवान (चीन) में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 75 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन मात्र ₹999 में
सुपर मास्टर्स क्रिकेट लीग के लिए इच्छुक खिलाड़ी www.mastersgames.in के माध्यम से 31 जुलाई तक ₹999 शुल्क में पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद 5 अगस्त तक यह शुल्क ₹1499 होगा। खिलाड़ियों के ट्रायल्स 6 और 7 अगस्त को चंडीगढ़ में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, खिलाड़ियों और टीमों की नीलामी प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी और हितधारक भाग ले सकेंगे।

प्रभावशाली पुरस्कार राशि
इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण इसकी पुरस्कार राशि है। विजेता टीम को ₹14 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹8 लाख की राशि दी जाएगी। इसके अलावा चार अन्य रनर अप टीमों को ₹2-2 लाख के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश मास्टर गेम्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि एम.आर. शरदिया ने सभी खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी मालिकों और खेल प्रेमियों से इस लीग में भाग लेने और पंजीकरण की अंतिम तिथि से पूर्व सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने की अपील की है।
संपर्क: एम.आर. शरदिया, फोन: 9418022484
तिथि: 3 जुलाई 2025


