ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 73वां गणतंत्र दिवस प्रधानाचार्या भीमा वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने इसमें अपनी भागीदारी दी और सारी गतिविधियां ऑनलाइन ही आयोजित की गई।जिसमें बच्चों ने पेंटिंग,स्लोगन,भाषण और कविताएं लिखकर और गाकर गणतंत्र दिवस के आयोजन को सफल और मनमोहक बना दिया।साथ ही प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने अपने पूरे स्टाफ की तरफ से पूरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।