ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक अवैध शराब का मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार रूप सिंह पुत्र चकरा बहादुर,निवासी गांव व डा. कुरडाना,तहसील व जिला सुरखेत आँचल भेरी नेपाल का रहना वाला है जो हाल में मेहर चंद निवासी सेवड़ा चंडी के पास किराए के मकान में रहता है।पुलिस गलू सड़क पर गश्त पर थी तो एक व्यक्ति पैदल चल रहा था उक्त व्यक्ति से शक के आधार पर रोका तो उसके पास 6 देसी शराब की बोतलें बरामद की।पुलिस ने उसके विरोध आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के अधीन अभियोग दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।