ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।ग्राम पंचायत प्रधान उर्मिला देवी ने पंचायत घर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया।उसके उपरांत राष्ट्रीय गीत गाया गया।इस मौके उपस्थित लोगों को भारत सरकार के स्वच्छता मिशन तथा पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों से संबंधी जानकारियां दी गई।पंचायत उपप्रधान सीता राम ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।इस अवसर पंचायत प्रधान मांगल उर्मिला देवी,उप-प्रधान सीता राम,वार्ड सदस्या निर्मला,पूर्व वार्ड सदस्य समत्याडी हीरा सिंह कंवर,संंन्त राम पंवर मौजूद रहे।