ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत मांगू में देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने सयुंक्त रूप से 26 जनवरी को तिरंगा फहराकर सवर्ण समाज की एकता का परिचय दिया।इस दौरान तिरंगा फहराने के पश्चात राष्ट्र गान में समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों मौजूद रहे।जयदेव ठाकुर ने बताया कि मांगू के अलावा विभिन्न स्थानो में आयोजन के दौरान तिरंगा फहराकर सवर्ण समाज की एकता का परिचय दिया गया।समस्त सदस्यों ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की मिठाई बांट कर शुभकामनाएं दी।उधर,दाड़लाघाट अम्बुजा चोक,क्यारड, दसेरन,चनावग,शिवनगर, घनागुघाट,कुनिहार,खरड़ हट्टी, जयनगर,भूमती,पिपलुघाट सहित अन्य स्थानों में भी तिरंगा फहराया।इस मौके पर पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर,उप प्रधान राजेश पूरी,कृष्ण चन्द भट्टी,बलदेव भट्टी,पवन भट्टी, ललित भट्टी,राजीव भट्टी,श्याम लाल ठाकुर,रामलाल ठाकुर,जयदेव सिंह ठाकुर,चमन ठाकुर,राकेश भारद्वाज,बाबू राम शर्मा,हीरा लाल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।