ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत डुमैहर(डोलंग) में रविवार, 8 जून 2025 को पारंपरिक विशाल दंगल और मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पंचायत के पूर्व प्रधान रहे रामचन्द पाल ने बताया कि यह आयोजन गत वर्षों की भांति इस बार भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले और दंगल का शुभारंभ सांय 3 बजे होगा, जिसके बाद 3:30 बजे से कुश्ती मुकाबले शुरू होंगे। इस दंगल में हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के भी प्रसिद्ध पहलवान अपनी ताकत और कुशलता का प्रदर्शन करेंगे।
इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य आशा परिहार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

मेला कमेटी डुमैहर और ग्राम पंचायत डुमैहर ने क्षेत्रवासियों और खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करें।
साथ ही आयोजकों ने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे मेला कमेटी की अनुमति के बिना कोई भी दुकान या स्टॉल न लगाएं।




