ब्यूरो दैनिक हिमाचल न्यूज : लक्ष्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की में तंबाकू निषेध दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्रों के लिए नारा लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान अध्यापक आशीष शर्मा ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकता है और इससे व्यक्ति का जीवन गंभीर रूप से प्रभावित होता है।

इससे पूर्व छात्रों द्वारा स्कूल परिसर से लेकर अर्की बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू की हानियों और इसके सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीना गुप्ता सहित अध्यापक जुगल किशोर, वीना पंवर, किरण गुप्ता, हेमलता, आयुषी, शुभम और पंकज मौजूद रहे।







