30 व 31 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 अर्की  :- विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले अनुभाग डुमैहर के गांव लादी, सानण, सानण बरागिया, सरौन, कसयाट, सेरी, बखालग, लोहा व चथडयाना में 30 व 31 जुलाई को विद्युत लाईन के मुरम्मत कार्य हेतु बिजली की सप्लाई  प्रात: 9 बजे से 5 बजे सांय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।  एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल अर्की  ईं मनमोहन सिंह चंदेल ने लोगों से इस कार्य में सहयोग का आवाहन किया है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page