अर्की:- तहसील अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा के ग्राम थलोग में युवक मंडल का गठन किया गया । मंडल की कार्यकारिणी का चुनाव देवकरण मंदिर समिति के महासचिव हेमराज शर्मा की अध्यक्षता में हुआ ।
जिसमें सुरेंद्र ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया इसके अलावा टेकचंद को सचिव दीपक ठाकुर उप प्रधान विनोद वर्मा कोषाध्यक्ष व चुन्नीलाल ठाकुर को मुख्य सलाहकार चुना गया । दीपचंद व जतिन कुमार को मुख्य सदस्य चुना गया युवक मंडल आयोग के गठन के लिए अध्यक्ष हेमराज शर्मा द्वारा शुभकामनाएं दी गई व उन्हें उनके सार्वजनिक हित में होने वाले कार्य में सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया । नवनिर्वाचित प्रधान सुरेंद्र ठाकुर में सभी सदस्यों से अपने गांव के विकास, सुरक्षा, साफ-सफाई व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सहयोग करने का आवाहन किया गया । इस अवसर पर मुकेश, प्रेमलाल, संजू, राजू, योगेश वर्मा, सनी, व्योम राजपूत, करमचंद, चमन, नरेश सहित अन्य मौजूद रहे ।