
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-टीम अर्की/दाड़लाघाट,पंचायत दानोघाट के गांव सुखण के ग्रामीणों ने बुधबार को उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल से मुलाकात कर हॉट मिक्स तारकोल प्लांट से हो रहे प्रदूषण और गंभीर बीमारियों की समस्या उठाई। हॉट मिक्स प्लांट के चारों तरफ सुखण,कराड़ाघाट,सुराइला,फांजी,खांगड़,शावग,दावटी सहित साथ लगने गांव में प्रदूषण फैलने से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। ऐसे में श्वास रोग की बीमारी वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट पिछले 5 वर्षों से चल रहा है और इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी दी गई थी। बोर्ड ने 7 जुलाई 2021 को प्लांट के सैंपल लेकर इसे बंद करवाया था,लेकिन अब यह फिर से चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन हो रहा है,जिससे बीमारियां फैल रही हैं। गांव में तीन लोग ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर हैं।

प्लांट की वजह से पशुओं के चारे पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्लांट बंद करने की मांग की,जिसे बिना पंचायत और गांव की एनओसी के लगाया गया है। उधर, उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल का कहना है कि इस बारे में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी लिख दिया है और पुलिस थाना दाड़लाघाट को भी इस बारे में संज्ञान लेने को कह दिया है, जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।









