
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट-4 दाड़लाघाट ने सरस्वती विद्या मंदिर स्यार में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 80 लोगों ने भाग लिया,जिसमें हीमोग्लोबिन परीक्षण सत्र और 66 लड़कियों को सैनिटरी किट वितरित की गईं। कार्यक्रम में आयरन युक्त आहार,मासिक धर्म स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर जागरूकता बढ़ाई गई। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई।


इस पहल का उद्देश्य एनीमिया का जल्द पता लगाना,मासिक धर्म स्वच्छता और संतुलित आहार को बढ़ावा देना है।







