
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में वर्ल्ड इंग्लिश डे मनाया गया। वर्ल्ड इंग्लिश डे जिसे इंग्लिश लैंग्वेज डे भी कहा जाता है प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ल्ड इंग्लिश डे के अवसर पर विद्यालय में प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा की समझ,प्रयोग और प्रवीणता बढ़ाने के लिए इनक्विजिटिव माइंड्स इंग्लिश लैंग्वेज लर्निंग क्लब की स्थापना की गई।

इस लर्निंग क्लब के तहत प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर,टीजीटी आर्ट्स राज ठाकुर और टीजीटी आर्ट्स सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को सृजनात्मक गतिविधियों में शामिल कराकर अंग्रेजी भाषा को सीखने और उसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः कालीन सभा में प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर ने वर्ल्ड इंग्लिश डे के अवसर पर विद्यार्थियों से अंग्रेजी भाषा का इतिहास और अंग्रेजी भाषा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। दीपक ठाकुर ने अंग्रेजी भाषा सीखने से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने कहा कि इस लर्निंग क्लब की गतिविधियों के तहत विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा को सीखने के लिए प्रेरित होंगे और साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार होंगे। इस अवसर पर दीपक ठाकुर,मनोज मिश्रा,ईश्वर दत्त वर्मा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,सीएचटी हुक्मी देई,जगदीश चंद,सुरेश कुमार,राज ठाकुर,जगदीश,शिवानी पाठक,प्रेमी देवी,रोमिला देवी,बबीता ठाकुर भी उपस्थित रहे।








