
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर दाड़लाघाट की निकटवर्ती पंचायत बरायली के धमोग के समीप सड़क की दुर्दशा स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं,जिससे लोगों को अपने वाहनों को डर-डर कर चलना पड़ता है। खासकर दो पहिया वाहनों के चालकों के लिए यह समस्या और भी ज्यादा है।

स्थानीय लोगों में मुनेक,खेमराज,रमेश,जयसिंह,राहुल,अमित,भरत,राकेश,जगदीश, श्याम,कमल का कहना है कि सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां मलवे से बंद हो जाती है जिन्हें विभाग समय पर ठीक नहीं करवाता है। नालियों में बहने वाला पानी सड़क पर बहता रहता है और अधिक वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे पड़ जाते हैं।

सड़क पर गड्ढों के कारण वाहनों को नुकसान होने का खतरा हर समय बना रहता है,कई बार दुपहिया वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं और इस प्रकार स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे न केवल लोगों का समय बर्बाद होता है,बल्कि नुकसान होने पर उनकी जेब भी ढीली होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए,ताकि उन्हें हो रही समस्या से निजात मिल सके। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और सड़क की मरम्मत करवानी चाहिए।






