
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट और आसपास के क्षेत्रों में गत रात्रि भारी आंधी-तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण रात 12:00 बजे से सुबह 11:00 तक बिजली गुल रही,जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। तूफान के कारण बिजली के खंभे और तार टूट गए,जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी हुई और मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज नहीं हो पाए।

आंधी-तूफान के कारण नकदी फसलों जैसे टमाटर,मटर,गोभी को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा खुमानी,प्लम,आड़ू और नाशपाती जैसे फलों के पौधों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। दो-तीन दिन के अंधड़ के बाद आज मौसम सुहाना रहा,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।







