दैनिक हिमाचल न्यूज//कोटखाई: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी (कोटखाई) के कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट टू वोकेशनल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस भ्रमण की अगुवाई स्कूल के अंग्रेजी प्रवक्ता श्री हेमराज द्वारा की गई।

छात्रों को सबसे पहले अटल बिहारी वाजपाई गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्रगति नगर (गुम्मा), तहसील गुम्मा ले जाया गया। वहां विद्यार्थियों को आईटीआई के विभिन्न कोर्सेज जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, मैकेनिकल, कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। संबंधित विषयों के प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का सरल और प्रभावी उत्तर देते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा की अहमियत समझाई।

शैक्षणिक भ्रमण के दूसरे चरण में विद्यार्थियों को जुब्बल तहसील स्थित प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर भी ले जाया गया। यह मंदिर मां दुर्गा (महिषासुर मर्दिनी) को समर्पित है और अपनी नागर शैली की वास्तुकला, सुंदर नक्काशी और मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थल धार्मिक आस्था, ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है। मान्यता है कि प्राचीन काल में यह स्थान देवताओं और दानवों के युद्ध का क्षेत्र रहा है।

यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिसमें उन्हें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर की भी जानकारी प्राप्त हुई।

