ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पुलिस थाना अर्की में दो व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू सोलन की टीम जब मादक पदार्थो व अपराधों की रोकथाम हेतु सरली मोड़ पर मौजूद थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की गांव तनसेटा में दो व्यक्तियों ने अपने खेतों में अवैध रूप से अफीम की खेती की हुई है।

सूचना के आधार पर जब पुलिस भूमति-जयनगर सड़क मार्ग से करीब दो सौ मीटर नीचे तनसेटा सड़क के पास मौके पर पहुंची तो,वहां गेहूं के खेतों के बीच अफीम की खेती पाई गई। जांच में पाया गया कि जगत राम गांव तनसेटा के खेत में 248 पौधें तथा इसी गांव के महेंद्र सिंह के खेत में 140 पौधे अवैध अफीम के पाए गए । पुलिस द्धारा सभी कुल 388 पौंधों को जमीन से उखाड़कर उन्हें इकट्ठा करके टैग से बांधा गया ! डीएसपी संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।




