ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज : वीरवार को नगर पंचायत अर्की में उप प्रधान पद के लिए पदम् देव कौशल को निर्विरोध चुना गया ।

नगर पंचायत सचिव अभिनव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उपस्थित 5 सदस्यों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया । बैठक में अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षद निर्मला, रुचिका गुप्ता, तथा भारती वर्मा उपस्थित रहीं । चुनाव प्रक्रिया एस.डी.एम. यादविंदर पॉल की अध्यक्षता में पूरी की गई। उधर एस.डी.एम. एवं चुनाव अधिकारी यादविंदर पॉल ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच के दौरान सभी दस्तावेज सही पाए गए । उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद हेतु केवल एक ही नामांकन पत्र प्रस्तुत हुआ इसके पश्चात पदम देव कौशल को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।




