शालाघाट में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ हुआ भव्य समापन

पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के निवास पर हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत कोटली के शालाघाट (जलपाघाटी) में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के निवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ भावपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर दूर-दराज़ से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान की लीलाओं का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

कथा वाचक आचार्य मुकेश पाठक ने व्यास गद्दी से श्रीकृष्ण जन्म, गोवर्धन पूजा, रासलीला, उद्धव-गोप संवाद, श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्त प्रह्लाद, और सुदामा चरित्र सहित अनेक दिव्य प्रसंगों का भावविभोर कर देने वाला वर्णन किया। उनका सरल भाषा में किया गया आध्यात्मिक संवाद श्रद्धालुओं के हृदय को छू गया।

इस धार्मिक आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विद्वानों, समाजसेवियों और राजनेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, लखविंदर सिंह राणा, राजेन्द्र ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर मस्तराम शर्मा, ऋषिदेव शर्मा, डीडी शर्मा, पूर्व कर्मचारी नेता सुरेन्द्र ठाकुर, जयनन्द शर्मा,डीके उपाध्याय, राकेश ठाकुर,राकेश गौतम,परमिंदर ठाकुर,मनोहरलाल शर्मा, डॉक्टर हेतराम वर्मा,विजय ठाकुर,डॉक्टर संतलाल शर्मा,योगेश गौतम, महेंद्र ठाकुर, कृष्णचंद शर्मा, भीमसिंह, डॉक्टर रचना गुप्ता, आशा परिहार, हीरा कौशल ,रीना भारद्वाज,सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। आयोजकों ने सभी आगंतुकों का हृदय से धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के आयोजन की बात कही।

यह कथा क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का स्रोत बनी और लोगों में भक्ति, श्रद्धा व सेवा भाव को और अधिक गहराया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page