ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल द्धारा अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई ! इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोलन भाजपा रतन सिंह पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष रीना भारद्धाज ने की ! वक्ताओं द्धारा डा.अंबेडकर के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया !

जिलाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब को याद करते हुए उनके द्धारा समाज के लिए किए गए विभिन्न कार्याें का उल्लेख किया गया ! उन्होने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब को भूल गई है तथा उन्हें इस अवसर पर कांग्रेस द्धारा याद नहीं किया गया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं !

उन्होने बताया कि इस उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक डॉ. साहेब की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर सफाई अभियान, अस्पतालों में फल बांटना, गांव गाँव में बावड़ियों की सफाई, मन्दिरों में सफाई, रास्तों की सफाई आदि कार्यक्रम तय किए गए हैं । इस अवसर पर मंडल महामन्त्री यशपाल कश्यप, जिला परिषद सदस्या आशा परिहार, सावित्री कश्यप, मनसा राम कश्यप, प्रभा भारद्वाज, हरीश कुमार, दलीप पाल, भावना गुप्ता, सरस्वती ,वंदना गुप्ता, मनु पंडित, हंस राज भाटिया, वेद प्रकाश, कांता भारद्वाज, भारती वर्मा,देव राज, सुनीता, गीता, संदीप, राम सिंह वर्मा, नवीन गुप्ता, हेमन्त शर्मा, मस्त राम सहित सभी पधाधिकारी मौजूद रहे !







