
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत पारनु के तहत आने वाले गांव सरडमरास में मां जालपा मंदिर कमेटी की महासभा आयोजित की गई। इस महासभा में कमेटी के पूर्व प्रधान हेमंत कुमार ने पुरानी कमेटी को भंग कर नई मंदिर कमेटी के पुनर्गठन का आवाहन किया। सभा ने पूर्व कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उसी कमेटी का चयन करने हेतु पुनः आग्रह किया। पुनर्गठित कमेटी में प्रधान हेमंत कुमार,गोपाल कृष्ण को महासचिव,वहीं नंदलाल को उप प्रधान,देवी चंद सहसचिव एवं प्रेस सचिव,रामचंद को कोषाध्यक्ष,परस राम को उपकोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में सदस्य नरपतराम,धर्मेंद्र शर्मा,हरीश कुमार,हेमराज,सुरेंद्र कुमार तथा रत्न लाल बनाए गए।

सभा ने निर्णय लिया कि यह कमेटी अगले 3 वर्षों तक कार्य करेगी। तदुपरांत मंदिर परिसर में मां का झंडा चढ़ाया गया तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया।









