ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज— पंचरखी में आयोजित एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम में कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा की धर्मपत्नी के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में महासंघ के वरिष्ठ नेता इंद्रपाल शर्मा, बाबूराम ठाकुर, आरपी. जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, श्यामानंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ, पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त कर्मचारी को सम्मानित किया। पथ परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच के अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर भी अपने साथियों सहित कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर के बाद भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद और अन्य पदाधिकारियों ने सांसद अनुराग ठाकुर से भी विशेष मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और पेंशनरों से जुड़ी विभिन्न मांगों और विषयों पर संवाद किया।
महासंघ ने अनुराग ठाकुर से वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनधारकों के हित में सहयोग की अपेक्षा जताते हुए भविष्य में समर्थन का विश्वास व्यक्त किया।






