ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- शिवभक्ति में लीन भूमती गांव में भुमतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्री महाशिवपुराण कथा का सातवां दिन भक्ति, श्रद्धा और दिव्यता से सराबोर रहा। ग्राम विकास समिति भूमती के तत्वावधान में आयोजित इस दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

कथा वाचक आचार्य अरुण शर्मा ने इस अवसर पर भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया। शिव और शक्ति के एकत्व पर आधारित यह प्रसंग श्रद्धालुओं को भावविभोर कर गया। पूरे वातावरण में ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन अध्यक्ष रत्तन सिंह पाल ने विशेष रूप से भाग लेकर कथा श्रवण किया और आयोजन समिति को इस पावन आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कथा में ग्राम विकास समिति के प्रधान जयचंद शर्मा,पूर्व कर्मचारी नेता जयनन्द शर्मा ,पूर्व ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष ऋषि देव शर्मा,शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त लेक्चरर डॉ. राकेश, समाजसेवी एवं शिक्षक भुवनेश्वर शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय युवा, महिलाएं व अनेक गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कथा आयोजन प्रतिदिन भक्ति और उल्लास के साथ आगे बढ़ रहा है और आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिवकथा का पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।






