
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में विद्यार्थियों की करियर गाइडेंस और काउंसलिंग के लिए प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में “मैं क्या करना चाहता चाहती हूं” विशेष अभियान चलाया गया।इस विशेष अभियान का संचालन करियर गाइडेंस व काउंसलिंग सैल के प्रभारी दीपक ठाकुर व करियर गाइडेंस व काउंसलिंग सैल के सदस्यों मनोज मिश्रा,नवीश कुमार,सुरेश कुमार व जगदीश चंद द्वारा किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत कक्षा छठवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को करियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। “मैं क्या करना चाहता/चाहती हूँ” अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य रेखा राठौर के प्रेरणाप्रद उदबोधन से हुआ।

प्रधानाचार्य ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में प्रगति व सफलता के लिए लक्ष्यों का निर्धारण व उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सही निर्णय व प्रयास अति आवश्यक हैं। करियर गाइडेंस व काउंसलिंग प्रभारी दीपक ठाकुर ने विद्यार्थियों से बेहतर करियर चुनाव व निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। विद्यार्थियों को ए आई पर आधारित पोर्टल एच पी सटार्स की सहायता से उनकी रूचियों,क्षमताओं व आकाक्षाओं के अनुरूप करियर चुनाव के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर दीपक ठाकुर,लेख राम ठाकुर,मनोज मिश्रा,ईश्वर दत्त वर्मा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,सीएचटी हुक्मी देवी,जगदीश चंद,सुरेश कुमार,राज ठाकुर,नवीश कुमार,जगदीश,भूपेंद्र सिंह,शिवानी पाठक,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी,रोमिला देवी,बबीता ठाकुर भी उपस्थित रहे।







