
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम ने 3 अप्रैल को दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी,इस दौरान बिलासपुर की तरफ से एक स्विफ्ट कार को भराड़ीघाट के पास रोका,जिसमें दो युवक मुकेश वर्मा और हितेंद्र सवार थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान 36 वर्षीय मुकेश वर्मा पुत्र बलदेव राज वर्मा निवासी भराड़ीघाट और 27 वर्षीय हितेंद्र पुत्र हेम चन्द निवासी भराड़ीघाट जिला सोलन के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ पूर्व के मामले में मुकेश वर्मा के खिलाफ दाड़लाघाट पुलिस थाने में एक वाहन दुर्घटना का मामला और बंजार पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है,जिसमें 220 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। हितेंद्र के खिलाफ बंजार पुलिस थाने में 355 ग्राम चरस और सदर बिलासपुर पुलिस थाने में 6 ग्राम हेरोइन के साथ दो मामले दर्ज हैं।

डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब वे न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में संलिप्त स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।







