ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज – नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में आठवीं कक्षा के कुल 10,201 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 832 विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए हुआ है।
सोलन जिला से 69 होनहार विद्यार्थियों ने इस स्कॉलरशिप में स्थान पाया है। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटटा बरावरी की छात्रा वैष्णवी कौशल पुत्री हरिंदर कौशल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलन जिला में सर्वाधिक 119 अंक प्राप्त किए हैं और जिले का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार ने बताया कि वैष्णवी शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही है। उसने छठी कक्षा में भी यह स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण की लथी और तब से लगातार स्कॉलरशिप प्राप्त कर रही है। अब आठवीं कक्षा के लिए उसे प्रति माह एक हजार रुपये की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

विद्यालय में वैष्णवी कौशल को एक सादे समारोह में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैष्णवी की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने भी छात्रा व उसके परिजनों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






