
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष परसराम ने की। इस बैठक में मुख्य अभियंता ई विमल नेगी और लाइन मैन बद्रीनाथ के निधन पर दो मिनट का मौन प्रस्ताव रखा गया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई, जिनमें ग्रेजुटी और लीव इन कैशमेंट जैसे भुगतान शामिल हैं।

अध्यक्ष प्रेम केशव ने कहा कि इन मांगों को दो साल से अधिक समय से लंबित रखा गया है और बोर्ड प्रबंधन सरकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। इससे पहले भी बोर्ड के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभों से वंचित किया गया था,जिससे विद्युत बोर्ड को भी नुकसान हुआ था। बैठक में बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी के कारण उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। गांव में तारों का जाल बिछा होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

अध्यक्ष ने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया कि सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए पोलों का लगाना आवश्यक है। प्रदेश विद्युत कर्मचारी संगठन ने भी इस मुद्दे पर मुख्य अभियंताओं को अवगत करा दिया है।अध्यक्ष प्रेम केशव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से एकजुट रहने का आग्रह किया और कहा कि इससे उनकी मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर कमल,कुलदीप,धनी राम,बद्रीनाथ,रोशन,प्रेम केशव सहित अन्य मौजूद रहे।








